WCL: 203 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करके AB De Villiers ने मचाया कोहराम

एबी डीविलियर्स (61*) के तूफानी अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने डब्‍ल्‍यूसीएल के छठे मैच में इंडिया चैंपियंस को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 88 रन से मात दी।

नॉर्थेंप्‍टन में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। फिर बारिश के कारण इंडिया चैंपियंस को 18.2 ओवर में 200 रन का लक्ष्‍य मिला। इंडिया चैंपियंस की टीम 111/9 का स्‍कोर बना सकी।

इंडिया चैंपियंस का लचर प्रदर्शन
विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की शुरुआत खराब रही। उसने 28 रन पर अपने शीर्ष चार विकेट गंवा दिए। रॉबिन उथप्‍पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16) और अंबाती रायुडू (0) जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौटे।

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (37*) अंत तक नाबाद रहे, लेकिन वो दूसरे छोर से साथ पाने को तरस गए। इंडिया चैंपियंस का कोई बल्‍लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा पाया। यूसुफ पठान (5), इरफान पठान (10), पीयूष चावला (9), और विनय कुमार (13) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस शिकस्‍त के साथ इंडिया चैंपियंस डब्‍ल्‍यूसीएल की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

इंडिया चैंपियंस को खला फैसला
बता दें कि इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसे यह भारी पड़ गया। दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के टॉप ऑर्डर ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे टीम बड़ा स्‍कोर खड़ा करने में सफल रही।

हाशिम अमला (22) और जैक्‍स रूडोल्‍फ (24) ने तेज शुरुआत करके 35 रन जोड़े। पीयूष चावला ने अमला का शिकार करके इस साझेदारी को तोड़ा। रूडोल्‍फ को युवराज और यूसुफ ने संयुक्‍त प्रयास करके रन आउट किया। सारेल इरवी को यूसुफ पठान ने बोल्‍ड किया।

डीविलियर्स की आई आंधी
इसके बाद एबी डीविलियर्स ने इंडिया चैंपियंस के गेंदबाजों की खबर ली। उन्‍होंने केवल 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। एबीडी का स्‍ट्राइक रेट 203.33 का रहा। इसके अलावा जेपी डुमिनी (16), वेन पार्नेल (11), जेजे स्‍मट्स (30) और मोर्ने वेन विक (18*) ने उपयोगी योगदार देकर टीम को 206/6 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया।

इंडिया चैंपियंस की तरफ से पीयूष चावला और यूसुफ पठान को दो-दो विकेट मिले। अभिमन्‍यु मिथुन के खाते में एक विकेट आया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker