ICC ने चलाई इंग्लैंड टेस्ट टीम पर कार्रवाई की चाबुक, ठोका जुर्माना; काटे 2 WTC प्वाइंट्स

इंग्लैंड टेस्ट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट जीत के बाद करारा झटका लगा है। आईसीसी ने एक्शन लेते हुए इंग्लैंड बड़ी कार्रवाई कर दी। आईसीसी ने इंग्लैंड के 2 WTC प्वाइंट्स काटे ही काटे साथ में 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी ठोक दिया है। यह सब बेन स्टोक्स की लापरवाई के चलते हुआ है।

दरअसल, लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड पर अपनी कार्रवाई की चाबूक चलाई है। आईसीसी ने मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC पॉइंट्स टेबल में 2 अंक काट लिए गए हैं।

WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ नुकसान
इस कटौती के बाद, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड के पॉइंट्स 24 से घटकर 22 हो गए हैं। इसके परिणामस्वरूप उनका अंक प्रतिशत यानी PCT 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है। इस बदलाव का डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग पर असर पड़ा है, जहां इंग्लैंड दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गया और श्रीलंका दूसरे स्थान पर आ गया है।

खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जुर्माना प्रति ओवर कम होने पर 5 प्रतिशत निर्धारित है। खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बिना किसी विरोध के जुर्माना स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मैच रेफरी ने की आरोपों की पुष्टि
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने इस जुर्माने की पुष्टि की। ये आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद द्वारा लगाए गए। इन आरोपों पर थर्ड अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने भी अपना समर्थन किया।

मैनचेस्टर में खेला जाएगा चौथा मैच
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में ड्रामेबाजी के बाद इंग्लैंड ने रोमांचक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पांचवें दिन भारत को 22 रन से मात दी। इसके साथ ही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker