सीएम योगी का अयोध्या दौरा, पौधरोपण से पहले करेंगे रामलला के दर्शन

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यानी नौ जुलाई को जन सहभागिता के जरिये एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर नया इतिहास रचा जाएगा तथा सिर्फ एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी पौधरोपण महाभियान का आगाज करने से पहले अयोध्या में श्रीरामन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे।

सीएम अयोध्या और आजमगढ़ में करेंगे पौधरोपण
बता दें कि अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण करेंगे। उनके साथ वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक भी रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी। यहां प्रदेश सरकार की तरफ से राज्यमंत्री सतीश शर्मा रहेंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ तथा ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधरोपण कर अभियान को सफल बनाएंगे।

पौधरोपण से पहले रामलला के दर्शन करेंगे योगी
सीएम योगी सुबह साढ़े नौ बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वह हनुमानगढ़ जायेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव जायेंगे और त्रिवेणी वन फॉरेस्ट सिटी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधरोपण करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री करीब दो घंटे रामनगरी में बितायेंगे। योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

75 जिलों में रहेंगे सभी मंत्री
योगी सरकार के मंत्री सभी 75 जिलों में रहेंगे। कैबिनेट, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्यमंत्रिय़ों को पौधरोपण करने वाले जनपदों में बुधवार को पौधरोपण करना होगा। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, सूर्यप्रताप शाही अयोध्या, स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, बेबीरानी मौर्य अलीगढ़, चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा, जयवीर सिंह मैनपुरी, धर्मपाल सिंह बरेली, नंदगोपाल गुप्ता‘नंदी’प्रयागराज, अनिल राजभर आजमगढ़, राकेश सचान कानपुर देहात, एके शर्मा जौनपुर, योगेंद्र उपाध्याय आगरा, आशीष पटेल मीरजापुर, डॉ. संजय निषाद अंबेडकरनगर, ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर, दारा सिंह चौहान देवरिया, सुनील कुमार शर्मा गाजियाबाद और अनिल कुमार बिजनौर में पौधरोपण करेंगे।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल कानपुर नगर, कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, रविंद्र जायसवाल वाराणसी, संदीप सिंह एटा, गुलाब देवी संभल, गिरीश यादव प्रतापगढ़, धर्मवीर प्रजापति झांसी, असीम अरुण कन्नौज, जेपीएस राठौर मुरादाबाद, दयाशंकर सिंह बलिया, नरेंद्र कश्यप हापुड़, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली, दयाशंकर मिश्र दयालु चंदौली में पौधरोपण महाभियान का हिस्सा बनेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker