IND U-19 Vs ENG U-19 5th ODI Live Streaming: इंग्‍लैंड में फिर तबाही मचाएंगे Vaibhav Suryavanshi!

सीनियर भारतीय टीम के साथ ही युवा भारतीय टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 4 में से 3 मैच जीतकर भारतीय अंडर-19 टीम सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी है। अब आखिरी मैच में जहां आयुष म्हात्रे की कप्‍तानी वाली टीम चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी तो वहीं इंग्‍लैंड की कोशिश लाज बचाने पर होगी।

फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी आखिरी मुकाबल में एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उन्‍होंने चौथे मैच में तूफानी शतक लगाया था। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का आखिरी मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच 7 जुलाई, सोमवार को खेला जाएगा।

इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।

इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3 बजे होगा।

इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवां यूथ वनडे मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवें यूथ वनडे मैच का सीधा प्रसारण भारत में नहीं होगा।

इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवें यूथ वनडे मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच पांचवें यूथ वनडे मैच वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले से जुड़ी सभी खबरें और मैच रिपोर्ट आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम
इसहाक मोहम्मद, बेन डॉकिंस, जेडन डेनली, बेन मेयस, जोसेफ मूरेस, राल्फी अल्बर्ट, रॉकी फ्लिंटॉफ, जेम्स मिंटो, अलेक्जेंडर वेड, सेबेस्टियन मॉर्गन, थॉमस रीव (कप्तान), एलेक्स ग्रीन, जैक होम, ताजीम चौधरी अली।

भारत अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्याराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान) (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker