राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन!

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के बाद से अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन-पूजन कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी। ऐसा नहीं है की यहां आने वालों में सिर्फ आम आदमी शामिल है बल्कि अब तक साढ़े चार लाख के करीब अति विशिष्ट व्यक्ति भी अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन पूजन कर चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री, राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

अयोध्या एक प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थल बन गया
बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित किया है कि दर्शन की व्यवस्था कुशल और सुविधाजनक हो तथा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए कि सभी आगंतुक, चाहे वे आम भक्त हों या विशिष्ट अतिथि, सुचारू यात्रा का अनुभव करें। भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या एक प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थल बन गया है। बढ़ती मांग के मद्देनजर राज्य सरकार ने सार्वजनिक परिवहन संपर्क बढ़ाने पर काम किया है, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों दोनों के लिए यहां पहुंचना आसान हो गया है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां अयोध्या पहुंची थीं।

साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया,‘‘ लगभग अब तक साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या पहुंचने वालों में सर्वाधिक तीर्थ यात्री शामिल है। हमारी कोशिश रहती है कि सभी को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराया जाए। वीआईपी की संख्या भी कम नहीं है। अब तो प्रथम तल पर राजाराम भी विराजमान हो गए हैं। यह निश्चित है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।” हाल ही में सोशल मीडिया ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क के पिता और उनकी बहन अयोध्या पहुंचे थे। मस्क के पिता एरल मस्क ने कहा था कि अयोध्या का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वह रामलला का दर्शन करने के लिए भारतीय वेशभूषा में पहुंचे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker