दिल्ली: 200 एकड़ में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्लस्टर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की जाने वाली इस परियोजना से स्थानीय विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्र ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 417 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी 2.0) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा और इसमें 2,500 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की जाने वाली इस परियोजना से स्थानीय विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को अधिकारियों को परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। वैष्णव ने कहा कि इससे रोजगार के 15,000 अवसर पैदा होंगे।

इस क्लस्टर में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, ऑटोमोटिव का विनिर्माण किया जाएगा। यहां औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, चिकित्सा उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर व संचार उपकरण भी बनेंगे।

स्टार्टअप व एमएसएमई को विश्व स्तरीय ढांचा व साझा सुविधाएं मिल सकेंगी। सरकार की ईएमसी योजना के तहत परियोजनाओं में करीब 30,000 करोड़ का निवेश किया जा चुका है। 86,000 से अधिक रोजगार सृजित होने के आसार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker