Rajinikanth की Coolie में इस एक्टर का होगा कैमियो

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। अब एक्टर को लेकर एक और बड़ा अपडेट आ रहा है। खबर है कि आमिर खान इस साल के सबसे बड़े सिनेमाई पलों में से एक रजनीकांत (Rajinikanth) की कुली में कैमियो करते नजर आएंगे।

आखिरी के 15 मिनट में दिखेगा एक्शन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार खान का कुली में 15 मिनट के धमाकेदार कैमियो में नजर आएंगे,जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक्शन से भरपूर क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। कथित तौर पर, फिल्म के आखिरी 15 मिनट में दोनों अभिनेताओं के बीच एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस प्लान किया जा रहा है। इसे राजस्थान में शूट किया गया है और इसे फिल्म के प्रमुख हाइलाइट्स में से एक माना जा रहा है।

आमिर खान ने शेड्यूल किया लॉक

आमिर ने कथित तौर पर इस शूट के लिए 10 दिनों का शूटिंग शेड्यूल लॉक कर लिया है, वहीं कुछ सूत्रों का दावा है कि यह एक सामान्य कैमियो से कहीं अधिक होगा। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने न्यूज पोर्टल को बताया, “कुली में रजनीकांत और आमिर का पावर-पैक एक्शन और टकराव वाला सीक्वेंस होगा। अपने परफेक्शनिज्म के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता ने कुली के इस सीन के लिए 10 दिनों का शूट शेड्यूल रखा था, जो कैमियो से कईं ज्यादा है। दोनों आइकन एक बड़े पैमाने पर फेस-ऑफ में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे, जो गहरे संवादों और मनोरंजक एक्शन से भरपूर होगा।” बड़े पैमाने पर बनीं यह एक्शन थ्रिलर कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है।

कुली का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो 25 जून को जारी किया गया था। Chikitu नाम का एनर्जेटिक डांस ट्रैक सुनने में भी काफी मजेदार है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

रजनीकांत और आमिर के अलावा, कुली में नागार्जुन, उपेंद्र और श्रुति हसन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अगस्त को कई भारतीय भाषाओं में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker