विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाले पाकिस्तानी मेजर की मौत

पाकिस्तानी सेना के मेजर मुईज अब्बास शाह टीटीपी के लड़ाकों के हमले में मारा गया। इस हमले में पाक सेना का लांस नायक जिबरान भी मारा गया।

मेजर मुईज अब्बास ने 2019 में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में ‘गिरफ्तार’ किया था। ये गिरफ्तारी तब की थी जब अभिनंदन के प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो गया था और वह घायल थे। मेजर मुईज ने तब गिरफ्तारी का दावा करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन भारत के आगे पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और उसने विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भेजा था।

मेजर मुईज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल से ताल्लुक रखते था और वह पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) का अफसर था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। इस ऑपरेशन में टीटीपी के 11 लड़ाके भी मारे गए।

मेजर शाह ने विंग कमांडर अभिनंदन को किया था ‘गिरफ्तार’
मेजर मुईज अब्बास शाह का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच बालाकोट हवाई हमले के बाद तनाव चरम पर था। उस दौरान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान मिग-21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे। कुछ तकनीकी खराबी के बाद अभिनंदन का जहाज पाक सीमा में जा गिरा था। इसके बाद घायल अवस्था में अभिनंदन को मेजर मुईज अब्बास शाह ने गिरफ्तार कर लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker