इजरायल के हमलों में ईरान में गई 585 लोगों की जान, खामेनेई ने कर दिया युद्ध का एलान

इजरायल ईरान संघर्ष ने अब जंग का रूप ले लिया है। 6 दिनों तक एक-दूसरे पर हमले करने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आधिकारिक तौर पर जंग का एलान कर दिया है। खामेनेई ने कहा कि अब जंग शुरू हो चुका है और ईरान कोई रहम नहीं करने जा रहा है।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हर किसी को फौरन तेहरान खाली कर देना चाहिए और ईरान को बिना शर्त सरेंडर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अभी नहीं मारेंगे, हालांकि अमेरिका को पता है कि वह कहां छिपे हैं और वह आसान लक्ष्य हैं। जबकि इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज का कहना है कि खामेनेई का भी वही हश्र हो सकता है जो इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का हुआ था।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लगातार खराब होते हालात को लेकर फोन पर बात की है।

आइए जानते हैं कि इजरायल-ईरान जंग के बड़े अपडेट
अब तक कम से कम कितने लोग मारे गए?
इजरायल-ईरान जंग में अब 1300 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी ने एक मानवाधिकार समूह के हवाले से बताया है कि ईरान पर इजरायली हमलों में 585 लोग मारे गए हैं और 1,326 अन्य घायल हुए हैं। वहीं इजरायल के 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका ने पश्चिमी एशिया में भेजे फाइटर जेट
रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल-ईरान युद्ध के बीच अमेरिका मध्य पूर्व में लड़ाकू विमान भेज रहा है। तीन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना मध्य पूर्व में और अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रही है और अन्य युद्धक विमानों की तैनाती बढ़ा रही है, जिससे इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के बीच इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य बलों को मजबूती मिलेगी।

एक अधिकारी ने कहा कि तैनाती में F-16, F-22 और F-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। दो अधिकारियों ने लड़ाकू विमानों की तैनाती की रक्षात्मक प्रकृति पर जोर दिया, जिनका उपयोग ड्रोन और प्रोजेक्टाइल को मार गिराने के लिए किया गया है।

तेल अवीव खाली करने की वॉनिंग दे रहा ईरान
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने तेल अवीव को खाली करने की चेतावनी जारी की है। ईरानी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने तेल अवीव के एक हिस्से के लिए निकासी अलर्ट जारी किया है।अलर्ट में हिब्रू में एक संदेश है जिसमें तेल अवीव के बाशिंदों को उत्तरी हिस्से से तुरंत खाली करने के लिए कहा गया है।

यह चेतावनी IDF द्वारा फ़ारसी में जारी की गई इसी तरह की चेतावनी के बाद आई है, जिसमें तेहरान के एक क्षेत्र से निकासी का अनुरोध किया गया है। ईरानी अधिसूचना में एक नक्शा शामिल है जो इजरायली अलर्ट में दिखाए गए नक्शे से मिलता जुलता है।

हाल के घंटों में, ईरान ने इजरायल की ओर दो मिसाइलें दागीं। आवासीय क्षेत्रों में किसी तरह की महत्वपूर्ण चोट या क्षति की सूचना नहीं मिली।पिछले दिन, IRGC ने इजरायल से इसी तरह की सलाह के बाद तेल अवीव के निवासियों को खाली करने का निर्देश दिया था।

अमेरिका ने यरुशलम में दूतावास किया बंद
अमेरिका ने शुक्रवार तक यरुशलम में दूतावास बंद कर दिया है। यरुशलम में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वह शुक्रवार तक बंद रहेगा और सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, दूतावास ने मंगलवार शाम को कहा कि दूतावास बंद करना मौजूदा सुरक्षा स्थिति और इजराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष का परिणाम है।

ट्रंप ने इजरायल ईरान संघर्ष पर बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। एएफपी ने व्हाइट हाउस के अधिकारी के हवाले से ये रिपोर्ट दी है। एएफपी ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बढ़ते ईरान-इजराइल संघर्ष का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं।

उच्च स्तरीय चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ईरान के सर्वोच्च नेता के खिलाफ अपनी बयानबाजी तेज कर रहे हैं, जिससे इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या अमेरिका सीधे सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker