एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की हुई फजीहत, दिल्ली से पटना जाने वाले विमान का AC खराब

विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों की शिकायतों में इन दिनों इजाफा देखने को मिला है। हाल में ही एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठे कुछ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दरअसल, दिल्ली एअयरपोर्ट पर यात्रियों ने शिकायत की है कि रविवार को उन्हें बिना एअर कंडीशन वाले विमान में बैठाया गया, जिसके कारण उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से पटना जाने वाली थी। इस विमान में बैठे यात्रियों ने शिकायत की है कि उनको एसी ना चलने के करण यात्रा के दौरान परेशानी हुई। एक वीडियो भी इससे संबंधित पोस्ट किया है।

विमान में बैठे यात्रियों ने बताई पूरी बात
इस विमान में बैठे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ऋषि मिश्रा फ्लाइट के अंदर का दृश्य दिखाते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि यह पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट है। आज 18 मई है और शाम के 4 बजे हैं। हम एक घंटे से बिना एयर-कंडीशनिंग के विमान के अंदर हैं। आप देख सकते हैं कि हमें कितना पसीना आ रहा है। बच्चे प्रभावित हैं, कई लोग प्रभावित हैं, लेकिन इस मामले को देखने वाला कोई नहीं है।

सामने आए एक अन्य वीडियो में यात्रियों को इनफ्लाइट रीडिंग मटीरियल को हाथ के पंखे के रूप में इस्तेमाल करते देखा गया। किसी तरीके से यात्री गर्मी से बच रहे थे। विमान में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि AI2521 दिल्ली से पटना की फ्लाइट में एसी नहीं चलने के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब तीन घंटे तक यात्री बिना एसी के रहे। कई यात्रियों की इसमें तबीयत खराब हो गई। क्या आप कृपया भविष्य के लिए इसे ठीक कर सकते हैं?

एअरलाइन दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद एअरलाइन भी हरकत में आई है। एअर इंडिया की ओर से एक्स पोस्ट का जवाब दिया गया कि परिचालन कारणों से उड़ान में देरी हुई है। कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीम को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए सूचित कर दिया गया है। आशा है कि आप इसे समझेंगे। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में दिन का तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker