सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह पर प्रो. रामगोपाल यादव की टिप्पणी से विवाद, मैनपुरी में FIR की हुई मांग

सपा सांसद रामगोपाल यादव द्वारा सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह को लेकर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के बाद राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें सांसद के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो़ रामगोपाल यादव द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता और जिपं सदस्य शुभम जाटव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

भाजपा नेता का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली देश की जांबाज बेटी व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सपा सांसद ने देश की हर बेटी का अपमान किया है। इस मौके पर अहिवरन सिंह जाटव, सोमवीर, अंकित, मनीष आदि मौजूद रहे।

सपा सांसद रामगोपाल यादव के खिलाफ प्रदर्शन
भोगांव में सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल द्वारा कर्नल व्योमका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के बाद भाजपाइयों में आक्रोश देखा जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के बस स्टैंड के सामने सपा सांसद का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

बेटी का किया अपमान
भाजपा नेता गौतम कठेरिया ने कहा कि सपा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक सभा में देश की बेटी कर्नल व्योमिका सिंह का अपमान किया है। यह एक बहादुर सैन्य अधिकारी, एक महिला और एक दलित का अपमान है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर आस्तेंद्र गुप्ता, देवेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह, सोमवीर, राकेश जाटव, संजय बजरंगी, संजय सनातनी, प्रदीप कठेरिया, बवलू गिहार, रजनेश गिहार आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker