रणबीर कपूर की Ramayana में मंदोदरी बनेंगी साउथ की ये खूबसूरत हसीना

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म में एक और अभिनेत्री की एंट्री हो गई है।

यह अभिनेत्री साउथ सिनेमा की उम्दा अदाकारा हैं जो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। वह सिनेमा की एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी जो रावण की पत्नी हैं। वह इसी साल एक बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्म में भी नजर आई थीं।

इस अभिनेत्री की रामायण में हुई एंट्री
अगर आपने अभी भी अनुमान नहीं लगाया है तो हम आपको बता दें कि यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) हैं। सिकंदर मे नजर आईं काजल को नितेश तिवारी ने रामायण में मंदोदरी के लिए कास्ट किया है। उनका लुक टेस्ट भी हो गया है।

काजल का लुक टेस्ट कंप्लीट
ईटाइम्स के मुताबिक, काजल अग्रवाल ने पिछले हफ्ते ही अपना लुक टेस्ट किया था और वह मंदोदरी के किरदार में एकदम फिट बैठ रही हैं। यही नहीं, उन्होंने तो हाल ही में शूटिंग भी शुरू कर दी है। निर्माता फिलहाल रावण की लंका वाले हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं। आखिरी बार काजल को सलमान खान की फिल्म सिकंदर में देखा गया था।

कब रिलीज होगी रामायण?
रामायण भारत की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है जिसे पैन-इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन जहां नितेश तिवारी कर रहे हैं, वहीं निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं। यश भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सीता का किरदार साई पल्लवी (Sai Pallavi) निभा रही हैं। वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) भगवान हनुमान और यश रावण के किरदार में दिखाई देंगे।

रामायण दो हिस्सों में रिलीज होने वाली है। 2026 की दीवाली पर पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा और 2027 की दीवाली पर दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब दूसरे पार्ट का शूट चल रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker