ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम योगी का जोश, कानपुर के शहीद शुभम की पत्नी से कहा था- ‘सिंदूर उजाड़ने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे’-

भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। हाल ही में देश की तीनों सेनाओं द्वारा एक संयुक्त अभियान- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई रात करीब डेढ़ बजे हुई, जिसमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एयर स्ट्राइक ना केवल भारत की सैन्य शक्ति का परिचायक है, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि आतंक के खिलाफ भारत की नीति अब ‘कृपा नहीं, कार्रवाई’ की है। इस अभियान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा: “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”

‘हमारा सिंदूर कोई नहीं उजाड़ सकता’: CM योगी आदित्यनाथ
आपको बता दें कि इससे पहले, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवान शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे थे, तब उन्होंने बेहद भावुक लेकिन दृढ़ लहजे में कहा था कि माताओं और बहनों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े यह भारत जैसे देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता।मुख्यमंत्री ने आतंकवादी घटना को ‘क्रूर, वीभत्स और कायराना’ करार दिया और कहा कि यह हमला ना केवल भारत बल्कि हर सभ्य समाज के मूल्यों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने विश्वास जताया कि आतंकवाद अब अपने अंतिम चरण में है और इसका पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित किया जाएगा।

आतंकवाद पर आखिरी कील ठोकने का संकल्प
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकियों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर किसी को मारना यह हमारे देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है। हम आतंकियों को वोट बैंक नहीं मानते। उनके जहरीले फन को कुचलना ही हमारी नीति है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker