क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’? जिसने पाकिस्तान की उड़ा दी नींद; भारत ने ऐसे लिया पहलगाम हमले का बदला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ जगहों पर हमला किया, जहां उसके खिलाफ हमले की योजना बनाई गई थी। पाकिस्तान ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार कम से कम तीन लोग मारे गए और 12 घायल हुए हैं।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।

राजनाथ बोले – भारत माता की जय, योगी ने सेना को सराहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘भारत माता की जय’ कहा है। रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘भारत माता की जय।’ इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना की सराहना की। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना।

तनाव के बीच हुआ सैन्य अभियान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया। भारत सरकार के अनुसार, इन स्थानों से देश पर हमले की योजना बनाई जा रही थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मापा और संयमित जवाब
भारतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि थोड़ी देर पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई गई थी। बयान में स्पष्ट किया गया कि यह हमला पूरी तरह से संयमित था और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।

पाकिस्तान की ओर से हताहतों की जानकारी
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने जिओ न्यूज को बताया कि भारत ने पांच स्थानों पर हमले किए, जिनमें से दो में मस्जिदें भी थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं।

मुजफ्फराबाद में अंधेरा, सीमा पर गोलाबारी
मुजफ्फराबाद जो कि पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर की राजधानी है, वहां चश्मदीदों ने बताया कि धमाकों के बाद शहर की बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। भारतीय कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी जोरदार धमाकों, आर्टिलरी गोलाबारी और लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनने की पुष्टि हुई।

पहलगाम हमले का बदला: ‘न्याय हो गया’
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पिछले महीने भारतीय कश्मीर में हिंदू तीर्थयात्रियों पर हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि पाकिस्तान ने इनकार करते हुए कहा कि उसे पहले से भारत के संभावित हमले की जानकारी थी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा: “न्याय हो गया।”

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जारी
पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई चल रही है, हालांकि उसने इसका कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। इस घटनाक्रम से दोनों परमाणु-संपन्न देशों के बीच तनाव और अधिक गहराने की आशंका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker