Bajrangi Bhaijaan 2 पर लगी मुहर, Salman Khan पर फ्लॉप का मिटाएगी दाग?

10 साल पहले सिनेमाघरों में आई फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में अभिनेता ने एक्शन, रोमांस और इमोशन को बड़ी संजीदगी के साथ दिखाई थी। कहानी के साथ-साथ कलाकारो की परफॉर्मेंस की भी सराहना हुई। अब एक दशक केब बाद चर्चा सीक्वल की हो रही है।

सीक्वल फिल्मों की रेस में बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) भी शामिल हो गई है। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब आखिरकार फिल्म के राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) ने बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

सलमान खान को पसंद आई स्क्रिप्ट की लाइन
बजरंगी भाईजान 2 बड़े पर्दे पर आने वाली है। एक हालिया इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा हिंट देते हुए बताया है कि सलमान खान को स्क्रिप्ट कैसी लगी है। पीटीआई के साथ बातचीत में विजयेंद्र ने कहा, “मैं सलमान से मिला। मैंने उन्हें एक लाइन नरेट किया और उन्हें यह पसंद आया। अब देखते हैं कि यह कब होता है।”

लेखक ने सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट
बजरंगी भाईजान में दिखाया गया था कि पाकिस्तानी से आई मुन्नी गूंगी होती है। मगर सीक्वल में मुन्नी बोलने लगेगी। विजयेंद्र ने कहा, “हां, यह आने वाला है। कबीर खान इसे लिख रहे हैं और पहला ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है। जब तक यह तैयार होगा, मुन्नी बोलने लगेगी।” राइटर ने हिंट दिया है कि बड़े पर्दे पर बजरंगी भाईजान 2 को आने में थोड़ा समय लगेगा।

क्या बदलेगी सलमान खान की किस्मत?
बजरंगी भाईजान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। अगर इसका सीक्वल आता है तो उम्मीद है कि यह सिनेमाघरों में धमाल मचा देगा और शायद इसका सलमान खान को भी फायदा मिले, क्योंकि पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं जिनमें किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker