‘धरती मां को सांस लेने का दें मौका.. आज रात पांच मिनट के लिए बंद करें बिजली’, CM रेखा गुप्ता की अपील

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अर्थ डे के अवसर पर दिल्लीवासियों से रात 8:00 से 8:05 बजे तक पांच मिनट के लिए बिजली बंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह छोटा सा कदम धरती मां को सांस लेने का मौका देगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
सीएम ने इसे धरती मां के लिए एक उपहार बताया है। उन्होंने बड़े भावुक तरीके से अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा है कि तब हम रात को छत पर लेटते थे तो आसमान में तारे दिखते थे। आज बिजली है और लाइट भी है, लेकिन रात को आसमान से तारे गायब हैं। ऐसे में यह छोटा सा कदम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में बड़ा योगदान दे सकता है। सभी नागरिकों से इस पहल में शामिल होने का आह्वान किया गया है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी अर्थ डे पर अपने घरों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों की बिजली बंद करने की अपील की है।
दिल्ली में पिछले साल बिजली की मांग 8656 मेगावाट थी, जो इस साल 9000 मेगावाट जाने का अनुमान है। पिछले साल अर्थ आवर के दौरान दिल्ली में 206 मेगावाट बिजली की बचत हुई थी।