सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे भीमनगरी का उद्घाटन

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित हो रही भीमनगरी का उद्घाटन करने सीएम योगी आ रहे हैं। ये आयोजन 15 से 17 अप्रैल तक होंगे। 75 से ज्यादा जोड़ों का बौद्ध रीति रिवाज से विवाह होगा।

भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय भीमनगरी महोत्सव का आयोजन आवास विकास कॉलोनी में किया जाएगा। भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। केंद्रीय भीमनगरी आयोजन समिति के अनुसार 16 को पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालकृष्णन और 17 को कैबिनेट मंत्री असीम अरुण भाग लेंगे।

कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमनगरी का उद्घाटन करने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। 16 अप्रैल को दहेज रहित शादी होगी, जिसमें 75 से अधिक जोड़ों की बौद्ध रीति रिवाज से शादी कराई जाएगी। इस दिन पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालकृष्णन वर- वधू को आशीर्वाद देंगे। 17 अप्रैल को मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण सम्मानित करेंगे। पूर्व आईपीएस बीपी अशोक को भी आमंत्रित किया गया है।

दीक्षा भूमि की तर्ज पर सज रहा मंच
भीमनगरी कमेटी संरक्षक करतार सिंह भारतीय ने बताया कि सेक्टर 11 के मैदान में नागपुर के दीक्षा भूमि की तर्ज पर मुख्य मंच कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे हैं। मुख्य प्रवेश द्वार सांची के स्तूप की तरह से होगा।भीमनगरी का अब तक डा. सविता आंबेडकर, प्रकाश राव आंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, वीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, मायावती, अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, पूर्व राज्यपाल सूरजभान, बाबू परमानंद उद्घाटन कर चुके हैं।

14 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा
विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने बताया कि 14 अप्रैल को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बार शोभायात्रा में 100 से अधिक झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा काजीपाड़ा के आंबेडकर भवन से शुरू होकर पुराने शहर में भ्रमण कर भीमनगरी पहुंचेगी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़, श्याम जरारी, ऋषि कुमार, देवेंद्र चिल्लू आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker