पीपीपी मॉडल से चमकेगा लखनऊ का चारबाग बस अड्डा, छह मंजिला बनेगी बिल्डिंग

लखनऊ का चारबाग बस अड्डा पीपीपी मॉडल से चमकेगा। इसकी बिल्डिंग छह मंजिला बनाई जाएगी।यहां की मिट्टी की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।

राजधानी लखनऊ के चारबाग बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी मिट्टी की टेस्टिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद निर्माण शुरू होगा। यहां जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस करीब छह मंजिला बस अड्डा बनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रदेशभर में बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर तैयार करवा रहा है। इससे बस अड्डों पर अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। चारबाग स्टेशन को भी इसी मॉडल के तहत तैयार किया जा रहा है। विभूतिखंड, गोमतीनगर और अमौसी वर्कशॉप को भी पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बनाया जाएगा। गोमतीनगर में बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो चुका है।

चारबाग शहर के प्रमुख बस अड्डों में से एक है। यहां से कानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अयोध्या, फतेहपुर, मौरावां, उन्नाव, हैदरगढ़, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा आदि जिलों के बीच 24 घंटे 350 बसों का संचालन होता है। यहां से तकरीबन 25 हजार यात्री आवाजाही करते हैं। चूंकि चारबाग बस अड्डे का विकास हो रहा है, इसलिए यहां से चलने वाली बसें आलमबाग बस स्टेशन शिफ्ट की जाएंगी, जिसका निर्णय लिया जाना बाकी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker