‘महाराष्ट्र सरकार अनिल देशमुख की किताब पर लगा सकती है प्रतिबंध’, सुप्रिया सुले ने लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘द डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ को लेकर सुप्रिया सुले ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार देशमुख की किताब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। आइए जानते है कि सुप्रिया सुले ने ऐसा क्यों कहा….

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की पुस्तक ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ को लेकर राज्य की सियासत एक अलग गर्माहट देखने को मिल रही है। इसी बीच मामले में एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले का एक बड़ा दावा सामने आया है। शनिवार को सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख की पुस्तक डायरी ऑफ होम मिनिस्टर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।

किताब से होंगे कई बड़े खुलासे- सुप्रिया सुले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सुप्रिया सुले ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार में राज्य के गृह मंत्री के रूप में काम कर चुके अनिल देशमुख ने अपनी पुस्तक में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझा जा रहा है कि सरकार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। यदि इसे प्रतिबंधित किया जाता है, तो यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास होगा।

अंतत होगी सच्चाई की जीत- सुले
इसके साथ ही एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि फडणवीस सरकार को याद रखना चाहिए कि चाहे वो कितनी भी कोशिशें कर लें, सच्चाई की आवाज को कभी भी दबाया नहीं जा सकता। अंततः सच्चाई की ही जीत होगी।

देशमुख की किताब- डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ साल 2024 में मराठी भाषा में प्रकाशित हुई थी। इस किताब में कई मुद्दों का विस्तार से चर्चा किया गया है। खासकर 100 करोड़ की रिश्वत की मांग, बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर विस्फोटक रखने और धन शोधन के मामले में उनकी गिरफ्तारी जैसे आरोपों पर गहन चर्चा की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker