Sikandar ने छावा का तोड़ा सबसे बड़ा सपना, बुधवार को बदल दिया पूरा समीकरण

छावा ने पुष्पा 2 का ख्वाब तोड़ा और अब विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म का सपना भी सिकंदर ने चकनाचूर करके रख दिया है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। 46 दिनों तक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की गद्दी नहीं छोड़ी थी।

इंडिया में तो छावा दमदार कमाई कर ही रही थी, लेकिन दुनियाभर में भी मूवी ने सफलता का डंका बजाया। हालांकि, अब सिकंदर ने जिस तरह से छावा को मात दी और फिल्म का कलेक्शन 47वें दिन धड़ाम हुआ, उससे ये साफ जाहिर है कि अब विक्की कौशल की फिल्म का एक सपना तो पूरा होना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। क्या है वह ख्वाब, जिस पर सिकंदर ने लगाया है ग्रहण, आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल:

48वें दिन छावा के खाते में आए बस इतने लाख रुपए
छावा के कौन का सपना टूटा है, ये हम आपको जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले चलिए छावा ने 48वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है, ये जान लेते हैं। छावा ने 46 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई की, लेकिन 47वें दिन फिल्म का कलेक्शन अचानक ही करोड़ों से लाखों में गिर गया और मूवी ने सिर्फ 54 लाख रुपए हिंदी में और तेलुगु में10 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।

अब छावा का 48वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को छावा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई और भी ज्यादा गिर चुकी है। छावा ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 48वें दिन हिंदी में महज 40 लाख रुपए कमाए हैं, जबकि तेलुगु भाषा में फिल्म का खाता 26 दिनों में ही बंद हो चुका है। हिंदी में फिल्म ने टोटल 579.43 करोड़ और तेलुगु में 15.87 करोड़ की इतने दिनों में कमाई की है।

‘सिकंदर’ ने ‘छावा’ का कौन सा ख्वाब तोड़ा?
हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं को मिलाकर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने टोटल इंडिया में नेट कमाई 595.3 करोड़ की कर ली है। इस फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 5 करोड़ रुपए और कमाने है, लेकिन सिकंदर के आते ही फिल्म की कमाई धीमी हो गई है।

जिस धीमी गति से अब छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, वह देखते हुए फिल्म का 600 करोड़ कमाने का सपना अब मुश्किल ही लग रहा है। छावा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 799 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker