RBI ने दिया झटका, कैश निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज

एटीएम से कैश निकालने पर एक लिमिट तक आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है। लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपके अकाउंट से एक निश्चित चार्ज काटा जाता है।
पीटीआई के मुताबिक अब यहीं चार्ज बढ़ने वाला है। 1 मई 2025 से कैश विड्रॉल चार्जिस को 2 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। जिसका मतलब हुआ कि एटीएम से कैश निकालना और भी महंगा पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुल्क बढ़ाने का ये फैसला एटीएम ऑपरेशन कॉस्ट को देखकर लिया गया है।
अभी कितना लगता है चार्ज
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अभी हर व्यक्ति को लिमिट से ज्यादा कैश विड्रॉल करने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होता है। हालांकि 1 मई से ये चार्ज 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बदलाव देश की केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई (national payments corporation of india) दोनों ने मिलकर किया है। इस बदलाव के तहत 1 मई 2025 से एटीएम मशीन से कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ जाएगा।
क्या होता है ATM Interchange fees?
देश का हर एक व्यक्ति एक लिमिट तक ही एटीएम से कैश फ्री में निकाल सकता है। लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपको इंटरचेंज फीस देनी होती है। इंटरचेंज फीस वहीं है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके ग्राहकों द्वारा एटीएम इस्तेमाल करने पर देता है।
लिमिट पूरी होने पर यहीं चार्ज बैंक अपने ग्राहकों से शुल्क के नाम पर वसूलता है। अभी ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों से लगभग 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज ले रहे हैं।
इतनी बार कर सकते है मुफ्त ट्रांजेक्शन?
देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई के अनुसार सभी ग्राहक एक तय लिमिट तक ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू) में हर महीने व्यक्ति तीन ट्रांजेक्शन शुल्क फ्री कर सकता है।