सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला मामले में दो FIR दर्ज, 10 पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी

 सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले में हरीपर्वत थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। एक मुकदमा सांसद के बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने दर्ज कराया है। उन्‍होंने सैकड़ों युवकों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोसायटी में घुसकर उन पर व समर्थकों पर जानलेवा हमला करने, गाड़ियों को तोड़ने, घर में घुसकर पथराव करने और लूट का आरोप लगाया है।

वहीं, दूसरा मुकदमा सुरक्षा में तैनात एसआई दिनेश कुमार ने करणी सेना के ओकेंद्र राणा व अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। इसमें जबरन सोसायटी में घुसने, पथराव कर पुलिसकर्मियों को घायल करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। 

राज्यसभा में राणा सांगा पर सपा के सदस्य रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में बुधवार दोपहर क्षत्रिय करणी सेना उनके आवास पर तोड़फोड़ के लिए बुलडोजर लेकर निकल पड़ी। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुमन के आवास पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थरों से खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। सांसद की तीन कारों सहित आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। हमले के दौरान सांसद के बेटे का परिवार अंदर बंद होकर भय से चीखता रहा। पुल‍िस ने लाठीचार्ज कर हमलावरों को खदेड़ा। पथराव में इंस्पेक्टर, दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मी व दो अन्य लोग घायल हो गए। दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker