अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए शुभ रहेगा ये एक दिन, जानिए अन्य मुहूर्त

अप्रैल माह में विवाह (Vivah Muhurat April 2025), गृह प्रवेश, मुंडन आदि संस्कारों के लिए बहुत से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस माह में कोई शुभ कार्य आदि करने का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए अप्रैल में बन रहे शुभ मुहूर्त की सूची जरूर देख लें। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं अप्रैल के शुभ मुहूर्त की लिस्ट।

अप्रैल 2025 में शुभ मुहूर्त सूची

सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2025)

सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है। अप्रैल में यह योग  01, 02, 04, 06, 07, 08, 16, 17, 20, 21, 27, 29 और 30 अप्रैल के दिन बन रहा है।

अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2025)

ज्योतिष शास्त्र में अमृत सिद्धि योग को भी एक शुभ योग माना जाता है। अप्रैल माह में यह योग केवल एक दिन यानी 16 अप्रैल को बन रहा है।

वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

वाहन की खरीदारी के लिए – 02, 03, 06, 13, 16, 21, 23, 24 और 30 अप्रैल का दिन शुभ रहेगा।

प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए – अप्रैल माह में प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए 03, 7, 8, 18 और 19 अप्रैल का दिन शुभ होगा।

विवाह हेतु मुहूर्त –

16, 18, 19, 20, 21, 29 और 30 अप्रैल का दिन विवाह के लिए शुभ रहने वाला है।

गृह प्रवेश हेतु मुहूर्त – गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में केवल एक दिन यानी 30 अप्रैल का दिन शुभ रहने वाला है।

नामकरण के लिए मुहूर्त – पंचांग के अनुसार, अप्रैल में नामकरण हेतु  02, 03, 06, 10, 13, 14, 16, 20, 21, 23, 24, 25 और 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त –  02, 10, 14, 25 और 30 अप्रैल का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए शुभ है।

कर्णवेध हेतु मुहूर्त –  03, 5, 13, 21 और 26 अप्रैल का दिन शुभ रहने वाला है।

उपनयन/जनेऊ मुहूर्त –  पंचांग के अनुसार, जनेऊ संस्कार के लिए  02, 07, 09, 13, 14, 18 और 30 अप्रैल का दिन सबसे उत्तम रहेगा।

विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त – अप्रैल माह में विद्यारम्भ संस्कार के लिए कोई मुहूर्त नहीं बन रहा।

मुंडन हेतु मुहूर्त – मुंडन के लिए अप्रैल के महीने में 14, 17, 23 और 24  तारीख को शुभ मुहूर्त बन रहा है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker