केजीएमयू में कैंसर पीड़ित युवती बिल्डिंग से गिरी, ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

लखनऊ, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कैंसर पीड़ित महिला की संदिग्ध हालत में गिर गई। सोमवार सुबह तड़के शताब्दी फेज-2 में अचानक हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी की मूल निवासी 32 साल की दीपमाला का सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में लंबे समय से इलाज चल रहा था।
सोमवार सुबह ओपीडी में उसे डॉक्टर को दिखाना था। वह अपने पिता के साथ केजीएमयू रविवार शाम को परिसर पहुंच गई थी। पर सोमवार तड़के ही ये घटना हो गई। केजीएमयू के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. नसीम अख्तर की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। डॉ. अख्तर के मुताबिक, युवती को प्राइवेट पार्ट में कैंसर था। एडवांस स्टेज में कैंसर होने के कारण हर 3 हफ्ते में उसे बुलाया जाता था। डॉक्टर ने कहा कि आज फॉलोअप था। अचानक से ये घटना हो गई। घटना के बाद सोमवार सुबह युवती के पिता मिले थे। उन्होंने ही घटना के बारे में जानकारी दी।