पीहू के बर्थडे पर बेहद खुश था सौरभ, मुस्‍कान के साथ डांस का अखि‍री वीड‍ियो आया सामने

लंदन से आने के बाद सौरभ ने 25 फरवरी को एक रेस्टोरेंट में पीहू का जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन में मुस्कान ने साहिल और सौरभ ने अन्य दोस्तों को भी बुलाया था। सभी के चले जाने के बाद सौरभ ने रेस्टोरेंट में म्यूजिक सिस्टम बजाकर डांस किया। सौरभ के साथ पत्नी मुस्कान कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही है। साथ ही छोटी बच्ची पीहू में डांस में पापा मम्मी का साथ दे रही है।

वीडियो को देखकर लग नहीं रहा कि मुस्कान के अंदर पति सौरभ के लिए इतनी नफरत भरी हुई है। ऐसा लग रहा है कि परिवार एकजुट होकर डांस कर रहा है, लेकिन पूरे परिवार का यह आखिरी डांस था। अब शायद पीहू मम्मी के संग डांस कर पाए, पापा तो इस दुनिया से चले गए।

घर से भागकर 10 दिन दिल्ली में छिपे थे मुस्कान और सौरभ

कभी एक-दूसरे पर सौरभ और मुस्कान जान छिड़कते थे। साथ रहने के लिए परिवार से बगावत पर उतर आए थे। फिर आठ साल में ही इतनी नफरत कहां से पैदा हो गई, जो मुस्कान ने सौरभ को छोड़कर साहिल के नाम का सिंदूर मांग में भर लिया। सौरभ की हत्या कर शव को टुकड़ों में काट दिया। सौरभ का परिवार उनकी दीवानगी को याद करता है, लेकिन जो मुस्कान ने किया उसकी नफरत को देखकर सिहर उठता है।

सौरभ और मुस्कान में इतना प्यार था कि उसी के लिए वह लंदन तक चला गया था। सौरभ की मां रेणू ने बताया कि नवंबर 2016 में मुस्कान ने परिवार से बगावत कर सौरभ के लिए घर छोड़ दिया था। उस समय उनका परिवार भगवतपुरा में रहता था। रात के अंधेरे में मुस्कान अपना घर छोड़कर सौरभ के पास आ गई थी। सौरभ उसे लेकर दिल्ली चला गया था। उस समय मुस्कान की मां ने थाने में तहरीर देकर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। तब पुलिस ने सौरभ के परिवार पर दबाव बनाया था।

दस दिनों में परिवार के लोगों ने सौरभ और मुस्कान को दिल्ली से बरामद कर ब्रह्मपुरी पुलिस को सौंप दिया था। बेटे पर दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा न दर्ज हो, इसलिए मुस्कान के बालिग होने का इंतजार किया। उसके बाद कोर्ट मैरिज करा दी थी। एक साल भी मुस्कान परिवार संग नहीं रह पाई। उसकी गलत हरकतों से तंग आकर परिवार ने अलग कर दिया था।

सौरभ उसे साथ लेकर किराए के मकान में रहने लगा था। मुस्कान की मां ने बताया कि सौरभ और मुस्कान दो गद्दे लेकर किराए के मकान में आए थे। उसके बाद लॉकडाउन लग गया। तब मकान के किराए से लेकर हर चीज में उनकी मदद की गई। उस समय दोनों में इतना प्यार था कि एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे। दोनों के बीच में साहिल के आते ही उनकी गृहस्थी उजड़ गई और मुस्कान ने खून से हाथ रंग लिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker