Google Pixel 9a के लॉन्च के बाद Pixel 8a हुआ सस्ता, जानिए कितना मिल रहा डिस्काउंट…

Google Pixel 9a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस बीच पुराने मॉडल यानी Pixel 8a पर भारी छूट मिल रही है। कीमत में ये कोई छोटी कटौती नहीं है, बल्कि काफी बड़ी है। Google के सेल पार्टनर Flipkart पर अभी Pixel 8a को इसके ओरिजिनल लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये कम में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

Google Pixel 8a पर ये है डील

Pixel 8a का 128GB वेरिएंट भारत में 52,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। अगर आप अभी Flipkart पर जाएंगे, तो इसे 15,000 रुपये कम यानी 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 256GB वेरिएंट भी 15,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत 59,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बताया कि यह डिस्काउंट कैशबैक/कूपन के रूप में मिलेगा।

Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट पर फोनपे UPI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये तक की छूट भी दी जा रही है। ग्राहक 1,581 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं। इन सबके अलावा ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 36,950 रुपये तक की भी छूट पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है।

Google Pixel 8a की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Google Pixel 8a में 6.1-इंच का Actua OLED डिस्प्ले है, जो 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR5x रैम दी गई है। इसकी बैटरी की कैपेसिटी 4,492mAh है।

Pixel 8a में Google Tensor G3 चिप है, जो Google को सात साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने की सुविधा भी देता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा 13-मेगापिक्सल का है।

Google Pixel 9a

आपको बता दें कि भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत सिंगल 8GB रैम और 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अप्रैल में शुरू होगी। फोन में वही Tensor G4 चिप दी गई है जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज के साथ डेब्यू हुई थी, और इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। Pixel 9a चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 5,100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देती है। Pixel 9a एंड्रॉयड 15 पर चलता है, और Google का कहना है कि यह हैंडसेट सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स पाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker