एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की बढ़ी कीमत

सोने-चांदी के भाव आज एमसीएक्स के बाद सर्राफा मार्केट में नया इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज पहली बार 88256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, एमसीएक्स पर यह 88500 के पार पहुंच गया है। कमोडिटी मार्केट में चांदी एक लाख रुपये किलो के स्तर को भी पार कर गई है।
सर्राफा बाजार के लेटेस्ट भाव के मुताबिक आज 18 मार्च को 24 कैरेट सोना सोमवार के बंद भाव 88101 के मुकाबले 155 रुपये महंगा होकर 88256 रुपये पर खुली। चांदी के भाव में 162 रुपये का उछाल आया और यह 99929 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
क्या है 22 और 18 कैरेट का रेट
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 153 रुपये महंगा होकर 87901 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर 1 बजे के करीब 142 रुपये ऊपर 80848 रुपये पर खुला। 18 कैरेट का भाव भी 116 रुपये महंगा होकर 66192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 91 रुपये चढ़कर 51630 रुपये पर पहुंच गई है।
मार्च में अबतक सोना 3200 रुपये और चांदी 6287 रुपये उछल चुकी है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85056 रुपये था। जबकि चांदी की कीमत 93480 रुपये। साल 2025 में अब तक सोना 12516 रुपये और चांदी 13750 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।