तेज हवा के साथ बारिश,सुबह धूप भी निकली

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है। रविवार की आधी रात के बाद जोरदार बारिश हुई। सोमवार की सुबह हल्की धूप-छांव के बीच बारिश जारी है। इस दौरान बादल की गरज के साथ तेज हवा भी चल रही है। आने वाले दिनों में लू का अलर्ट भी है।
सोमवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रात करीब 3 बजे से गरज के साथ रुक-रुककर बारिश जारी है। कुछ हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं। दिन में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।