मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में स्वीमिंग के दौरान छात्र की मौत

उत्तराखंड के मसूरी के एक फेमस इंग्लिश मीडियम स्कूल से एक दुखद घटना सामने आई है। स्कूल के एक छात्र की स्वीमिंग सीखने के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दिल्ली का रहने वाला था। उसका भाई भी इसी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मसूरी शहर के एक प्रसिद्ध अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान 13 साल के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र दिल्ली में रहने वाला था और यहां वाइनवर्ग स्कूल में बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
सीनियर सब इंस्पेक्टर केके सिंह ने बताया कि एक प्रसिद्ध अंग्रेजी मीडियम स्कूल का कक्षा 7 का 13 साल का छात्र सक्षम सहरावत पुत्र उपेंद्र सहरावत निवासी सैनिक फार्म, वेस्टर्न ऐवन्यू 193 बी, लेन-13, दिल्ली का रहने वाला था। सोमवार सुबह स्कूल के स्विमिंग पूल में वह प्रैक्टिस में हिस्सा लेने गया था। इस दौरान वह डूब गया।
स्कूल प्रशासन ने छात्र को तुरंत कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक छात्र का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।