आमिर और सलमान की अंदाजअपना अपना 2 में इस नए एक्टर की हुई एंट्री, वीडियो से मिला हिंट

साल 1994 में सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की एक फिल्म आई थी। फिल्म का नाम था अंदाजअपना अपना। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन बीतते समय के साथ ये कल्ट क्लासिक बन गई।
एक साथ स्पॉट किए गए तीनों खान
फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि वो इसकी री-रिलीज की बात करने लगे। वहीं अब इस कड़ी के सीक्वल को लेकर भी बात चल रही है। बीती रात दंगल एक्टर के घर पर तीनों खान को साथ में देखा गया। आमिर खान के घर पर शाह रुख खान और सलमान खान को साथ में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हो गए हैं। जूम की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग अंदाज अपना अपना 2 को लेकर बातचीत करने के लिए साथ आए।
फिल्म के डायरेक्ट भी थे मौजूद
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान के बर्थडे के मौके पर ये सारे मिले थे और इस दौरान आमिर ने अंदाज अपना अपना 2 का मुद्दा उठाया। दोनों खानों के साथ सीक्वल के बारे में चर्चा भी हुई। खबर है कि इस जश्न में राजकुमार संतोषी भी उनके साथ मौजूद थे।
अप्रैल में री-रिलीज होगी फिल्म
अंदाज अपना अपना इस साल अप्रैल में दोबारा रिलीज होने वाली है। वहीं ऑडियंस सरप्राइज नहीं होगी अगर निर्माता दोबारा रिलीज के दौरान सीक्वल की घोषणा करते हैं तो। राजकुमार संतोषी और आमिर खान फिलहाल लाहौर 1947 नामक एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इस साल जून में रिलीज होने वाली है।
सिकंदर की तैयारी में जुटे सलमान खान
वहीं सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म इस साल ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं। सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। वहीं शाहरुख खान आने वाले समय में फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी हैं।