दिल्ली में कल से 3 दिन बारिश की चेतावनी, NCR के शहरों में कैसा रहेगा मौसम….

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में कल यानी गुरुवार से 3 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 6 से 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों पर भी नजर आएगा। इसके प्रभाव से दिल्ली के साथ ही NCR के शहरों में तीन दिन तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 14 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है।
मौसम विभाग ने 12 मार्च को गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और कोंकण में जबकि 13 और 14 को विदर्भ, 13 से 16 के दौरान ओडिशा; झारखंड और 16 मार्च को गंगेटिक पश्चिम बंगाल में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 12, 13 और 14 मार्च को गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। 12 और 13 मार्च को अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश से तापमान में कमी आएगी। 15 और 16 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके बाद तापमान बढ़ेगा। IMD के अनुसार, 17 और 18 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।