जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में टेम्पो गिरने से 4 लोगों की मौत, इतने जख्मी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) के रियासी जिले (Reasi Accident) में मंगलवार तड़के एक टेम्पो वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
हादसे में 4 की मौत 8 घायल
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से बागनकोट जा रहा टेम्पो वाहन गहरी खाई में गिर गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और संबद्ध फील्ड एजेंसियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है।
पुंछ में ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
बता दें कि इससे पहले शनिवार को पुंछ (Poonch Accident) जिले की मंडी तहसील के धडा फतेहपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से करीब 25 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत राजा सुखदेवस सिंह जिला अस्पताल पुंछ पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
घायल चालक शाहबाज अहम पुत्र मुहम्मद रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी फतेहपुर मंडी साथरा मंडी का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संतुलन बिड़गने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे शाहबाज अहमद फतेपुर मंडी साथरा से बजरी लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में धडा फतेहपुर में ट्रैक्टर ट्राली की हुक टूटने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 25 फीट नीचे नाले में जा गिरा।
इससे वाहन चालक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।