गर्मी में नहीं होगी पानी की किल्लत, दिल्ली के इस इलाके में 24 घंटे मिलेगा पानी

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) लुटियंस दिल्ली में निर्बाध जलापूर्ति की शुरुआत विनय मार्ग इलाके से करेगी। 24 घंटे जलापूर्ति के लिए एनडीएमसी ने पहले चरण के तहत इस परियोजना को मंजूर कर काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए एनडीएमसी ने 1.67 करोड़ की राशि भी मंजूर कर दी है।

जलापूर्ति नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ जल वितरण प्रणाली को आटोमेशन से जोड़ा जाएगा। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने गर्मी में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित को लेकर उच्चस्तीरय बैठक की। इसके बाद एनडीएमसी (NDMC) के जलापूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार-कुलजीत सिंह चहल

कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है। जो कार्य पिछली दिल्ली की आप सरकार की वजह से नहीं हो पा रहे थे, वह अब होंगे। हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि एनडीएमसी को दिल्ली जल बोर्ड से कितना पानी मिलता है, इसके सही आकलन के लिए फ्लो मीटर लगाए जाएं।

एनडीएमसी ने इस संबंध में राशि भी जल बोर्ड को जमा करा दी थी, लेकिन फिर भी आप सरकार फ्लो मीटर नहीं लगा रही थी। अब सरकार बदलने के बाद फ्लो मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। इससे एनडीएमसी को कितना पानी मिलता है, इसकी निगरानी हो सकेगी।

 1.67 करोड़ की राशि होगी खर्च

साथ ही हमें जलापूर्ति को निर्बाध रूप से सुचारु रखने में मदद मिलेगी। चहल ने जानकारी दी कि एनडीएमसी 24 घंटे जलापूर्ति लुटियंस दिल्ली में करने की दिशा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विनय मार्ग से शुरुआत करने जा रहा है। यहां पर 1.67 करोड़ की राशि को मंजूर कर 24 घंटे जलापूर्ति के इंतजाम कर सकेंगे।

विनय मार्ग पर दो बड़े क्लब, जिसमें पीएसओआई और सीएसओआई क्लब हैं। वहीं, सरकारी कर्मियों और अन्य रिहायशी आवास भी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति देने और अगले 25 वर्ष में हमारी क्या क्या जरुरत होगी, कहां हमें सुधार करना है। इसके लिए अध्ययन करा रहे हैं।

गर्मी में पानी की नहीं होगी कोई समस्या 

अध्ययन के आधार पर जलापूर्ति व्यवस्था को ठीक करेंगे। गर्मी में पानी की कोई समस्या नहीं होगी। झुग्गियों में नल से जल की योजना पर काम शुरू एनडीएमसी इलाके में बनी 34 झुग्गी बस्तियों में नल से जल देने के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू करेगा।

इसमें 9,386 घरों में यह पानी की लाइन पहुंचाई जाएगी। इस पर 7.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जहां पर नागरिकों को बिना टैंकरों पर निर्भर रहे घर पर ही पानी मिलेगा। एनडीएमसी अपने इलाके में बनी इन झुग्गियों को लेकर काफी सजक है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker