पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की पर भड़के एलन मस्क, जानिए वजह…

टेक अरबपति और अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की अहम विभाग DOGE की कमान संभाल रहे एलन मस्क की पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ तीखी नोंक-झोंक हो गई। मामला यूक्रेन में स्टारलिंक सेवा से जुड़ा हुआ है। मस्क ने दावा किया था कि अगर वो स्टारलिंक की सेवा यूक्रेन में बंद कर देते हैं, तो यूक्रेन की सेना रूस के खिलाफ टिक नहीं पाएगी। मस्क इतना बौखला गए कि उन्होंने सिकोरस्की को कहा- तुम चुप रहो, छोटे आदमी।
9 मार्च को सिकोरस्की ने सुझाव दिया कि अगर मस्क की सैटेलाइट सेवा अविश्वसनीय साबित होती है, तो पोलैंड यूक्रेन के लिए दूसरे विकल्प तलाश सकता है। इस पर मस्क ने पलटवार करते हुए कहा, “चुप रहो छोटे आदमी। तुम इसकी सिर्फ एक छोटी सी लागत चुकाते हो और स्टारलिंक का कोई विकल्प नहीं है!”
मस्क के यूक्रेन पर दावे
मस्क ने दावा किया कि स्टारलिंक के बिना यूक्रेन की पूरी फ्रंटलाइन गिर जाएगी, क्योंकि रूस अन्य सभी संचार नेटवर्क जैम कर सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “चाहे मैं यूक्रेन नीति से कितना भी असहमत क्यों न होऊं, स्टारलिंक को कभी बंद नहीं किया जाएगा।”
रुबियो का मस्क को समर्थन
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मस्क का बचाव करते हुए कहा, “पोलैंड को शुक्रगुजार होना चाहिए, क्योंकि अगर स्टारलिंक न होता तो रूस अब तक पोलैंड की सीमा तक पहुंच चुका होता।”
11 मार्च को अमेरिका और यूक्रेन में वार्ता
इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया कि यदि ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शांति वार्ता सफल होती है, तो अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी फिर से देना शुरू कर सकता है। 11 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों की बैठक होनी है, जहां संभावित युद्धविराम पर चर्चा होगी।