पंजाब के गुरदासपुर में दो कारों की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत, 6 जख्मी

पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur Accident) जिले के बटाला (Batala Accident) के गांव सेखवां के निकट बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रॉली पर पराली की गाठें लदी हुई थी। अचानक गाठें खुलकर नीचे एक कार के ऊपर गिर गई, जिससे कार एक अन्य कार से टकरा गई।

मृतकों में दो सगे साढू

बता दें कि बटाला के अधीन आते गांव सेखवां के पास बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए

घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में दो सगे साढू बताए जा रहे है।

पराली की गांठें के चक्कर में दो कारों के बीच हुई टक्कर

हादसे संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि बुधवार की रात को गांव सेखवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली डैंप से सड़क पर चढ़ रही थी। जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थी। बटाला रोड से आ रही करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई। इसके बाद कादियां की तरफ से आ रही अन्य कार के साथ टकरा गई।

जिससे इस हादसे में तीन व्यक्ति सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां व राजेश निवासी मिश्रापुरा (दोनों साढू) और कर्ण कुमार निवासी गांव गोहत की मौत हो गई, जबकि छह व्यक्ति सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल घायल हो गए।

घायलों में दो की हालत स्थिर होने के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में ट्रेक्टर-ट्राली का चालक भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मृतक सुरजीत सिंह को आज जाना था अमेरिका

हादसे में मारे गए सुरजीत सिंह 17 साल के बाद ही अमेरिका से वापस पंजाब लौटा था, मगर वीरवार को उसने वापस अमेरिका जाना था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद परिवारों में मातम का माहौल बना हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker