यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अंतिम दिन विपक्ष ने कई सवालों लेकर किया हंगामा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है। लेकिन विपक्ष ने कई सवालों को लेकर हमकर हंगामा भी किया। महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं महाकुंभ आज हर उस व्यक्ति के मन मस्तिष्क में छा गया है,जो लंबे समय तक दुनिया को आकर्षित करेगा।

लोगो की अपनी भावनाएं हो सकती है हम किसी पर अपनी बात थोप नहीं सकते,जब महाकुंभ हो रहा था तो कई पार्टियां नेता थे जो अनर्गल प्रलाप कर रहे थे,लेकिन हम इनसे इतर मौन रहकर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है जिसने इस आयोजन में सहभाग किया होगा। भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता में कहा कि मुझे जो जिस रूप में स्मरण करता है उसी रूप में मैं दिखाई देता हूं। यह पहला आयोजन है जिसको दुनिया की मीडिया ने सराहा है।

समाजवादी पार्टी को उस नेता को लेकर खंडन करना चाहिए,और पार्टी से निकाल देना चाहिए, नहीं तो उसे यहां बुलाइये। उत्तर प्रदेश ऐसे लोगो का उपचार अच्छे से करता है। समाजवादी का नेता है उस कमबख्त को औरंगजेब को अपना आदर्श बताता है,हिम्मत है तो उसको पार्टी से बाहर करो।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker