21 साल की विवाहिता की मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मुकीमपुर सिवारा गांव में 21 वर्षीय प्रियंका का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। प्रियंका की शादी प्रीतम शर्मा से तीन साल पहले हुई थी। सोमवार रात को वह अपने कमरे में गई। जब लंबे समय तक बाहर नहीं आई, तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा।
प्रियंका को फंदे से लटका देख परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेवर कोतवाली प्रभारी जीवन संजय सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।