देहरादून समेत 6 जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, IMD का मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। देहरादून समेत छह जिलों में 4 मार्च से बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की बात मानें तो उत्तरकाशी जिले में एवलांच पर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।। सोमवार को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। कुछ जगह बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चलीं।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
नैनीताल में घने बादलों ने फिर बढ़ाई ठंड
नैनीताल में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल और धुंध छाई हुई है।बीते दिन धूप खिलने से मौसम सुहाना बना हुआ था| इधर आज सुबह से ही बादल छाने से ठंड महसूस हो रही है और तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है।जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चम्पावत में तड़के हुई हल्की बारिश
चम्पावत में मंगलवार तड़के हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में तापमान में गिरावट आ गई। कड़कड़ाती ठंड से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। यहां बीते सोमवार को चमकदार धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया था।
लेकिन मौसम के एक बार फिर करवट बदलने से ठंड में इजाफा हो गया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत में 0.50 एमएम बारिश हुई। मंगलवार को चम्पावत का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रात में बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा
अल्मोड़ा सहित आसपास के हिस्सों में बीती रात बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। मंगलवार सुबह भी आसमान में हल्के बादल छाए रहे। लेकिन समय बीतने के बाद आसमान साफ हो गया और धूप खिल उठी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।
धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया। लोग घरों से निकले। इससे बाजार में भी चहल-पहल रही। आपदा कंट्रोल के मुताबिक सुबह का तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बादल
पिथौरागढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है । मंगलवार को मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचाचूली, राजरम्भा, हसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम, लास्पा आदि इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।
इधर निचले इलाकों में भी बादल छाए हुए है। बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान भी गिरावट देखने को मिली है। जिला मुख्यालय में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पहुंच गया है।
भवाली गांव की सड़क बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
भवाली गांव की सड़क बीते चार दिन से बंद है, मलबा मंगलवार सुबह तक भी नहीं हटाया जा सका। ऐसे में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को मलबा पार कर जाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने बताया कि बारिश के बाद लगातार सड़क पर मलबा गिरता रहा।
ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान हैं।मलबा साफ न हो पाने से जान जोखिम में डालकर बच्चे व ग्रामीण बाजार-स्कूल जाने को मजबूर हैं। कई टैक्सी वाहन चार दिनों से गांव में फंसे रहे। जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि सिरोड़ी, भवाली के ग्रामीण दूध सब्जी लेकर आढ़त तक जाते हैं। लेकिन सड़क बन्द होनेसे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है।