कियारा सिद्धार्थ के घर गूंजेगी नन्ही किलकारी, कपल ने पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। जी हां, शादी के करीब दो साल बाद कियारा आडवाणी ने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है कि वे मां बनने वाली हैं। दोनों एक साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके यह बताने वाले हैं कि वे पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस खबर के बाद से उनके फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड हैं।

सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसमें दोनों हाथों में बेबी के सॉक्स पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत तोहफा। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग कपल को ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं। यह खुशखबरी कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के लगभग दो साल बाद दी है। दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। उनकी शादी ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं, और उनकी शादी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

कियारा और सिद्धार्थ की पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट्स और बधाइयां आ चुकी हैं। उनके फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और कपल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। अब सभी कियारा और सिद्धार्थ के पैरेंट्स बनने के इस नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 2024 में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के घर में किलकारी गूंज चुकी है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, यामी गौतम, द्रष्टि धामी, युविका चौधरी और ऋचा चड्ढा जैसे नाम शामिल हैं। अब सभी की नजर कियारा और सिद्धार्थ पर टिक गई है, और फैंस इस नए और खूबसूरत सफर की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker