दिल्ली के बदरपुर में 13 फीट के अजगर निकलने से इलाके में मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने…

दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर में 13 फीट के अजगर निकलने का मामला सामने आया है। 13 फीट अजगर का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अजगर का वीडियो देखकर लोगों में दहशत का माहौल है।
यह वीडियो बदरपुर एनटीपीसी ग्राउंड का बताया जा रहा है। प्रदूषण के चलते 2016 से बंद एनटीपीसी का यह ग्राउंड जंगल में तब्दील हो चुका है। आसपास रिहाइशी इलाके हैं। ऐसे में इतने बड़े आकार के अजगर को लेकर लोगों में भय भी है।
उधर, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीन ने अजगर को रेस्क्यू कर सूरजकुंड के जंगल में छोड़ दिया।