60 करोड़ की लागत से बनेगा 10 किलो मीटर लंबा नाला, लखनऊ एयरपोर्ट से सई नदी तक सर्वे

लखनऊ, राजधानी में सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र की जल निकासी समस्या के समाधान की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट से सई नदी तक का निरीक्षण किया। नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र और शांति नगर क्षेत्र के जल निकासी के लिए 6 किलोमीटर नाले की आवश्यकता है। कुल 10 किलोमीटर लंबे और 2.5 मीटर चौड़े नाले का निर्माण किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट में इंडस्ट्रियल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी की लागत 25 करोड़ रुपए होगी। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 60 करोड़ रुपए आएगी। एसोसिएशन के महासचिव रितेश श्रीवास्तव ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। यह कार्रवाई 31 जनवरी 2025 को हुई उद्योग बंधु की बैठक में उठाई गई समस्याओं के बाद की गई।

एनएचएआई द्वारा लखनऊ-कानपुर रोड पर बनाए जा रहे ड्रेन का लेवल औद्योगिक क्षेत्र के ड्रेन से ऊपर होने के कारण जल निकासी की समस्या बनी हुई है। निरीक्षण में उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर मनोज चौरसिया, नगर निगम, जल निगम, पीडब्ल्यूडी और यूपीएसआईडीए के अधिकारी शामिल रहे। सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलमणि और महासचिव रितेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker