इस कंपनी के प्लांट में लगी आग, खबर सुनकर शेयर बेचने लगे निवेशक, इतने फीसदी टूटा भाव

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी एनका लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 10% की बड़ी गिरावट आई। दरअसल, कंपनी ने गुजरात के भरूच में अपने कताई प्लांट में आग लगने की जानकारी दी है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 595.20 रुपये के हाई और 535 रुपये के लो पर कारोबार करता दिखा। मार्च 2024 में यह शेयर 379.90 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अगस्त 2024 में शेयर की कीमत 863.90 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले सप्ताह में 10% और पिछले महीने में 6% की बढ़त के बावजूद सेंचुरी एनका के शेयर 2025 में लगभग 15% और पिछले तीन महीनों में लगभग 20% गिर गए हैं।

क्या है डिटेल

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने 27 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में स्थित यूनिट-राजश्री पॉलीफिल के नायलॉन फिलामेंट यार्न (एनएफवाई) स्पिनिंग प्लांट में आग लग गई। घटना बुधवार, 26 फरवरी को रात करीब 9:05 बजे हुई और इसकी सूचना लगभग दो घंटे बाद रात 11:05 बजे दी गई। कंपनी ने पुष्टि की कि घोषणा के समय तक आग पर काबू पा लिया गया था।

इस आग की वजह से एनएफवाई कताई प्लांट में परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हो गया है। हालांकि किसी भी मानवीय चोट या हताहत की सूचना नहीं है। सेंचुरी एनका ने कहा कि वह आग के कारणों की जांच और क्षति की सीमा का आकलन करते हुए परिचालन बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। कंपनी ने आगे बताया कि इस प्लांट के लिए पर्याप्त बीमा कवरेज है और बीमा कंपनी को सूचित किया जा रहा है। इससे कंपनी पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

क्या है शेयरहोल्डिंग पैटर्न

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 24.86 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 75.14 फीसदी शेयर हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker