पांच बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, 3 कांबिंग के दौरान गिरफ्तार

नोएडा, नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। इन पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। ये बदमाश राह चलते लोगों से लूटपाट करते है। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगालने का काम कर रही है। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा जोड़ियाक तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाश रूकने के बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने करीब एक किमी तक पीछा किया।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान धीरज उर्फ धीरेन्द्र परिहार उर्फ लम्बू उर्फ कनपुरिया निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। धीरज पर 19 मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश का एक साथी अंकुर गुप्ता निवासी दिल्ली को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो के कब्जे से एक अवैध तमंचा व छीने गए 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। ये दोनों मिलकर मोबाइल फोन स्नैचिंगध्छिनैती लूट व वाहन चोरी आदि घटनाएं कर अवैध धन कमाते थे। थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-46 के पास चेकिंग की जा रही थी।

सेक्टर-47ध्48 की रेड लाइट की तरफ से 02 गाड़ी आती दिखाई दी। चेकिंग के लिए इशारा किया । लेकिन कार सवार व्यक्ति नहीं रुके और चेकिंग पाइंट से थोडे पहले बने कट से सेक्टर-42 के जंगल में फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश कार से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने फायर किया। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश की पहचान सहदेव निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।

दो बदमाशों जोगेन्द्र सैनी और अनस को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा चोरी की एक ईको कार बरामद की गई। ये कार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से चोरी की गई थी। ये तीनों शातिर किस्म के वाहन चोर है। ये तीनों गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद व दिल्ली से वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके है। सहदेव पर 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker