शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बाराती मंडप से भागे, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। मैरिज लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। दूल्हा-दुल्हन व बरातियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 3 बजे तेंदुए को रेस्क्यू कर सकी। इस दौरान वन दरोगा मुकद्दर अली भी तेंदुए के हमले से घायल हो गए।

लखनऊ के बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे वन दरोगा ने तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने दरोगा मुकद्दर अली पर पंजा मार कर जख्मी कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों की मुताबिक, पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर एमएम लॉन मैं बुधवार को एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच एक तेंदुआ मैरिज लॉन के अंदर घुस आया और टेंट के पीछे बैठ गया।

शादी में नाश्ता कर रहे मेहमानों ने तेंदुए को दिखा तो वह शोर मचाते लॉन से बाहर की ओर भागने लगे हैं। 10 मिनट में तेंदुआ लॉन के भीतर सीढ़ी से ज्यादा दिखाई पड़ा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो कैमरामैन भी चोटिल हो गए।घ् इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए वन विभाग को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान वनघ् दरोगा मुकद्दर अली ने वन्य जीव को रेस्क्यू करने की कोशिश की, तेंदुए ने उन पर पंजा मार दिया।घ् जिसमें वन दरोगा भी घायल हो गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद रात के साढ़े तीन बजे वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker