महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार, चालक की मौत दो महिलाएं गंभीर घायल

बांदा, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में बंशी पूरवा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से वैगनआर कार टकरा गई। हादसे में कार चालक प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल महिलाओं को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक प्रियांशु आगरा का रहने वाला था। अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने गया था। सीओ ट्रैफिक राजीव प्रताप ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा कानपुर-फतेहपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भारी जाम के कारण हुआ। क्योंकि श्रद्धालु वैकल्पिक मार्ग के रूप में बांदा रोड का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।