उत्तराखंड में प्रेमी के साथ मिलकर बनाया लड़के को बंधक, आरोपी फरार

मंगलौर से अपह्रत हुए युवक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि युवक का अपहरण करने वाली एक महिला मित्र और उसका प्रेमी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा निवासी शेर अली पुत्र लियाकत शुक्रवार सात फरवरी को घर से बाइक लेकर मंगलौर के लिए निकला था। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। शेर अली के फोन से कुछ देर बाद उसके चचेरे भाई हुसन अली के फोन पर पांच लाख रुपये फिरौती के लिए फोन आया था

फोन करने वाले आरोपी ने अपना नाम जावेद बिल्डर बताते हुए छुटमलपुर में पांच लाख लेकर पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद पीड़ित का चचेरा भाई पुलिस के साथ फिरौती की रकम लेकर छुटमलपुर पहुंचा लेकिन आरोपियों को पुलिस के आने की भनक लगने पर वह फरार हो गए थे।

पुलिस ने हुसन अली की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में अपह्रत युवक का किसी महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया। कॉल डिटेल में महिला मित्र से युवक की लंबी बातचीत सामने आई थी। महिला मित्र की लोकेशन भी छुटमलपुर में ही थी। पुलिस का शक यकीन में बदलने पर पुलिस ने छुटमलपुर में छापामार कार्रवाई की।

जहां पर एक कमरे में बंद अपह्रत शेर अली को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पीड़ित शेर अली ने पुलिस को बताया कि एक महिला मित्र उनके गांव में रहती थी। जिससे उसका प्रेम प्रसंग हो गया था। इसके बाद महिला मित्र छुटमलपुर में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। महिला मित्र ने उसे फोन कर छुटमलपुर मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया था। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker