शेख मुजीबुर रहमान के आवास को ध्वस्त करने परभारत ने किया सवाल, यूनुस सरकार हुई आगबबूला 

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर अंतरिम पीएम मोहम्मद यूनुस हमेशा से सवालों के घेरे में रहते हैं। अब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास को ध्वस्त करने को लेकर भारत ने कड़े सवाल किए हैं, जिसपर यूनुस सरकार को मिर्ची लग गई है।

भारत की बात पर बांग्लादेश को लगी मिर्ची

दरअसल, भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास को तोड़ने पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की थी। भारत की इस बात पर मोहम्मद यूनुस आगबबूला हो गए। बांग्लादेश ने इस घटना पर भारत की टिप्पणी को गलत और अनुचित बताया।

बांग्लादेश सरकार ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए किसी देश को टिप्पणी न करने की बात कही।

प्रदर्शनकारियों ने रहमान के आवास में आग लगाई

बता दें कि बांग्लादेश में कई दिनों से एक बार फिर हिंसा भड़की हुई है। हजारों प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के 32 धानमंडी स्थित ऐतिहासिक आवास को आग के हवाले कर तोड़ डाला। प्रदर्शनकारियों का मन इतने तक से नहीं भरा, भीड़ इसके बाद रहमान के घर पर बुलडोजर ले आई और उससे हमला किया।  रहमान ने इसी आवास से बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम शुरू किया था।

भारत ने क्या कहा था?

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मुजीबुर रहमान के आवास पर आगजनी की घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि ये आवास कब्जे और उत्पीड़न की ताकतों के खिलाफ बांग्लादेश के लोगों की लड़ाई का प्रतीक था। 

जो लोग बांग्ला पहचान और गौरव को महत्व देते हैं उनके लिए ये आवास काफी महत्वपूर्ण है। 

क्या बोला बांग्लादेश?

बांग्लादेश समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश सरकार ने एतराज जताया है और कहा कि मुजीबुर रहमान के आवास की घटना आंतरिक मामला है और भारत को उसपर कुछ नहीं बोलना चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker