स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो विदेशी समेत चार गिरफ्तार

जीटी रोड पर स्पा की आड में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इसमें संलिप्त स्पा संचालक सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो विदेशी सहित चार महिलाओं को संरक्षण में लिया है। आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे थे।
संरक्षण में ली गई महिलाओं ने संचालक पर उनके दस्तावेज और मोबाइल कब्जे में लेकर दबाव डालकर अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाया है। गिरफ्तार आरोपित अतिशय जैन, सुमित, संदीप और मौके पर मौजूद युवक विनय न्यायालय में पेश किया। जहां से अतिशय जैन को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। सुमित और संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विनय को जमानत मिल गई।
किस स्पा में हो रहा था देह व्यापार का गंदा धंधा?
महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुराड के पास स्थित दा रेबार्न स्पा में अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जिस पर शुक्रवार रात को एएसआई किशोर को बोगस ग्राहक भेजा गया। उसके बाद उनके साथ मुरथल थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई बबली, महाबीर, एएसआई संदीप व मेनका और अन्य के साथ छापा डाला गया।
टीम को स्पा सेंटर के अंदर संचालक सोनीपत की गुड़ मंडी क्षेत्र का रहने वाले अतिशय जैन मिला। उसको साथ लेकर जांच की तो एक कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। तीन अन्य युवती भी अलग कमरे में बैठी मिली। कमरे में मिले युवक की पहचान विनय के रूप में हुई।
ग्राहकों से लेते थे कितने रुपये?
पुलिस ने वहां से मैनेजर सुमित व कर्मी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। युवतियों को पुलिस ने संरक्षण में लिया। उनमें दो युवती थाइलैंड की मिली। चारों की जानकारी लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। महिला बोली, कागजात कब्जे में रखता था संचालक पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित स्पा सेंटर में आने वालों ग्राहकों से एक हजार से डेढ़ हजार रुपये लेते थे।
आरोपित युवतियों को प्रति ग्राहक 500 रुपये देते थे। युवतियों ने बताया है कि वह मजबूरी में यह काम करती थी। स्पा मालिक उनके कागजात व मोबाइल अपने पास रख लेता था। बाद में जाते हुए वह कागजात व मोबाइल दे देता था। उसके बाद दूसरे ग्राहक आने पर उनसे संपर्क करता था।
इस संबंध में एसीपी अजीत सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर रणनीति बनाकर छापेमारी की गई थी। स्पा सेंटर की आड में अनैतिक कार्य होता मिला। जिसके बाद संचालक सहित चार को गिरफ्तार किया। संचालक को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।