आदमी ने घर में लगाई फांसी और झाड़ियों में मिली पड़ोसी औरत का शव, जांच में जुटी पुलिस…

वन क्षेत्र के अंतर्गत पटरानी गांव में एक महिला व एक पुरुष की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पुरुष ने घर में फांसी लगा ली जबकि महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला।
हल्द्वानी से पहुंची फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन किए। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों स्वजन को सौंप दिए गए। पुलिस मामला दोनों के बीच नजदीकी से जुड़ा भी मान रही है।
पूर्व की हो चुकी है मृतक की पत्नी की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाली के अंतर्गत पटरानी गांव के ढाई नंबर निवासी 45 वर्षीय सुरेश राम की पटरानी नंबर सात निवासी बीना देवी पत्नी स्व. बिशन राम परीचित थी। सुरेश की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। वहीं, बिशन राम की मौत के बाद बीना देवी गांव में ही जीवन लाल के साथ रह रही थी।
सुरेश के घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला बीना देवी का शव
गुरुवार सुबह सुरेश राम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बीना देवी का शव सुरेश के घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। सूचना पर सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल अरुण सैनी, एसएसआइ मनोज नयाल ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिए।
पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए गए शव
घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरेश के बेटे नवीन और बीना के स्वजन से पूछताछ की। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बीना के पहले पति से चार बच्चे हैं। वहीं, सुरेश राम के भी दो बेटे नवीन और दीपक हैं। दीपक दिव्यांग है। सुरेश मजदूरी करता था।
हर एंगल से घटना की जांच कर रही पुलिस
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दोनों मृतकों के स्वजन समेत कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की है।