जारी होंगे वोटिंग के आंकड़े, फॉर्म 17 सी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2025/02/fghg-780x470.jpg)
नयी दिल्ली, दिल्ली चुनाव की वोटिंग पूरी होते ही सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई। ये याचिका फॉर्म 17सी को लेकर है। इसमें कोर्ट से चुनाव आयोग को आदेश देने की मांग की गई है कि वोटिंग के बाद के आंकड़े पब्लिक डोमेन पर अपलोड किए जाएं। जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बरकरार रहे। 5 फरवरी को शाम 6 बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई लेकिन वोटिंग पूरी होते ही सुप्रीम कोर्ट में फॉर्म 17सी को लेकर एक पीआईएल दाखिल की गई।
याचिका में चुनाव आयोग को वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद फॉर्म-17सी वेबसाइट पर डालने का आदेश देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि फॉर्म 17सी की सार्वजनिक तौर पर मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को तुरंत इसे वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया जाना चाहिए.. इससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और चुनावी अनियमितताओं पर रोक लगेगी। याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग की ओर से फॉर्म 17सी की जानकारी पब्लिक न करना चुनावी प्रक्रिया में जनता के विश्वास को कम करता है और ये जानकारी सार्वजनिक न करना आरटीआई कानून का भी उल्लंघन है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग ये सूचना उसी दिन पब्लिक डोमेन या सरकारी पोर्टल पर नहीं डालता है।
बता दें कि इसके साथ ही याचिका में अंतरिम आदेश की भी मांग की गई है जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को अंतरिम आदेश के तौर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही आने वाले किसी भी चुनाव के फॉर्म 17सी तत्काल प्रभाव से वेबसाइट पर डालने का आदेश दे। याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग के जिस तरह वोटिंग के आंकड़े पब्लिश होते हैं उनमें अप्रत्याशित अंतर होता है और ऐसा विधानसभा और लोकसभा, दोनों ही चुनाव की वोटिंग के बाद देखा गया है। आपको बता दें कि फॉर्म 17 सी में ये जानकारी होती है कि एक पोलिंग बूथ पर कितने वोट डाले गए..अब देखना होगा कि इस पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है।